मुंबई। सिंगर अफसाना खान अपने मंगेतर साज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल हा में एक इंटरव्यू के दौरान अफसाना ने अपनी शादी की तैयारियों के बारे में बात की और कहा कि वो शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। अफसाना कहती हैं, "मैं बहुत एक्साइटेड हूं, लेकिन बहुत सारा काम है। मैं अपने स्पा के दौरान भी आराम नहीं कर पा रहा हूं। कोई शादी जैसी घबराहट ही नहीं हो रही है और मुझे डर नहीं लग रहा है। मैं बहुत खुश हूं। बस मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है।"
अफसाना आगे कहती हैं, "मैं शादी के बारे में बहुत कुछ नहीं बताऊंगी, मैं चाहती हूं कि हर कोई हमारे पागलपन को खुद देखे। यह काफी मजेदार होगा। आप मुझे पहली बार दुल्हन के रूप में देखेंगे और मैं इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हूं।" बता दें अफसाना की शादी पंजाब में हो रही है।
अफसाना ने यह भी खुलासा किया कि उनके पास फैन्स के गिफ्ट्स की बाढ़ आ गई है। इस बारे में बात करते हुए अफसाना कहती हैं, "परफ्यूम, लहंगे, मुझे बहुत कुछ मिला है। और मैं किसी को निराश नहीं करूंगी। मैं सब कुछ पहन लूंगी।" बता दें अफसाना ने अपने शादी में जरीन खान, सलीम-सुलेमान, बी प्राक, जानी, विवेक ओबेरॉय, जैसी कई फेमस सेलेब्स को इनवाइट किया है।