बड़वानी जिले का मामला, सेेंधवा जेल प्रशासन ने की पुष्टि
भोपाल। बड़वानी में रामनवमी के जुलूस पर पथराव और आगजनी के आरोप में जिन तीन मुस्लिम युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके एक आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया, वह तीनों आरोपी एक महीने पहले से ही सेंधवा जेल में बंद हैं।
दरअसल सांप्रदायिक घटना के बाद 14 एफआईआर दर्ज करके 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन 40 आरोपियों में से तीन आरोपी शहबाज शेख पिता इस्माइल शेख, फखरू पिता इकबाल मंसूरी और रहूफ शेख कमानीवाला भी हैं। इन आरोप है कि बाइक में आग लगाई और पथराव किया। इसके चलते शहबाज शेख के मकान पर बुलडोजर भी चला दिया गया। इसके बाद आरोपी शहबाज शेख की मां सकीना शेख ने खुलासा किया कि, उसका बेटा शहबाज शेख तो गोली चलाने के आरोप में 5 मार्च को दर्ज की गई एफआईआर के बाद गिरफ्तार होकर जेल में बंद हैं। हालांकि इस खुलासे के बाद अब पुलिस का कहना है कि फरियादी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई थी, नए तथ्यों के सामने आने के बाद जांच की जाएगी।
एक माह से हैं जेल में
तीनों आरोपी करीब एक माह से सेंधवा जेल में बंद हैं। इन तीनों पर गोली चलाकर हत्या के प्रयास के आरोप में धारा 307 भादवि का केस सिटी थाना सेंधवा में दर्ज है।
अजय वर्मा, जेलर, सेंधवा
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का ट्वीट
बिना जांच के न हो कायर्वाही। मैं सिर्फ इसीलिए लगातार शासन एवं प्रशासन से मांग कर रहा हूँ कि बिना जांच किए कायर्वाही न करे, अब मामला बड़वानी जिले के सेंधवा का है जिसे आरोपी बनाकर उसके घर पर बुलडोजर चलाया वो पहले से ही जेल में बंद है। शिवराज जी फिर मप्र में न्यायपालिका व्यवस्था को खत्म ही करवा दीजिये ।