सिरोंज। बच्चों में धार्मिक संस्कार लाने के लिए पंचखनी जैन मंदिर में प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से लेकर 9 बजे तक निषुल्क ग्रीष्मकालीन पूजन षिक्षण षिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों को जैन धर्म संस्कारों के बारे में शिक्षा दी जा रही हैं। बच्चों की ग्रीष्मकालीन अवकाश (छुट्टियां) प्रारंभ होने से ब्र. नेहा दीदी, ब्र.दिषा दीदी द्वारा बच्चों में धार्मिक संस्कार विकसित करने के लिए यह पहल शुरू की है। समाजजनों से अपने बच्चों को पाठशाला में भेजने के लिए कहा जा रहा हैं। इस पाठशाला में 45 मिनट धार्मिक कक्षा व 45 मिनट अन्य गतिविधियां जैसे भजन गायन, भजन पर नृत्य, ड्राइंग, दीया सजाओ, शास्त्र सुरक्षा बॉक्स सजाओ, जिनवाणी सजाओ, धार्मिक फिल्म आदि दिखाना शामिल हैं। इसके अलावा अष्ट द्रव्य का ज्ञान, पूजा की थाली लगाना, पूजा करने की विधि बच्चों को सिखाई जा रही। पाठशाला के पश्चात फलाहार व प्रभावना भी रख रहे। यह शिविर 23 अप्रैल से शुरू हुआ जिसका समापन 4 मई को होगा।
संस्कार मन को एकाग्र करते है आईएएस आयूषी जैन - सोमवार को पाठषाला में पहुंची आईएएस आयूषी जैन ने पाठशाला के बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बचपन में वह भी इस पाठशाला में पढ़ने आती थी,उस समय इस पाठशाला का महत्व इतना हम को नहीं पता था, लेकिन जब आईएएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उस समय इस पाठशाला से संस्कार मन को एकाग्र कर ध्यान करने के लिए जो इस पाठशाला ने हमको सिखाया वह बहुत लाभकारी रहा। उन्होंने जैन समाज से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा एवं संस्कार के लिए प्रेरित करें उन्हें पाठशाला जरूर भेजें। उक्त जानकारी बरिष्ठ समाज सेवी प्रवीण जैन द्वारा दी गई।