Type Here to Get Search Results !

सीधी पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ असंवैधानिक कृत्य करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन


बुरहानपुर। सीधी पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ असंवैधानिक कृत्य करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज एस.डी.ऐम.काशीराम बडोले जी को ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष रियाज फारुक खोकर ने बताया की पिछले दिनों सीधी पुलिस द्वारा रंगकर्मी व् निर्देशक नीरज कुंदेर को पुलिस ने भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के बेटे गुरुदत्तशरण शुक्ला की शिकायत पर गिरफ्तार किया  था। पुलिस की इस कार्यवाही से लोगो में नाराजगी बढ़ गई और कई सामाजिक कार्यकर्ता , आरटीआई एक्टिविस्ट ,रंगकर्मी एवं आमजन लोकतांत्रिक तरीकों से अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए कोतवाली थाने  के सामने धरने पर बैठ गए थे जिनको सीधी पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था। आम आदमी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि सीधी पुलिस द्वारा राजनैतिक दबाव में उक्त कार्यवाही की गई और उक्त कार्यवाही के दौरान सीधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकारों के साथ शर्मनाक कृत्य किया गया तथा उनके कपडे उतरवाकर अर्धनग्न अवस्था में परेड करवाते हुए फोटो खींचकर सोशल मिडिया पर वायरल किये गए जिसकी आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।


भारतीय संविधान किसी भी प्रकार से उक्त कृत्य की अनुमति नहीं देता है तो किस नियम के तहत सीधी पुलिस द्वारा उक्त असंवैधानिक कृत्य किया गया? यह जाँच का विषय है। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच मात्र कर इतिश्री कर ली गई जो की निंदनीय है। 

आम आदमी पार्टी आप से मांग करती है की उक्त असंवैधानिक कृत्य करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों को  तुरंत  अपने अपने पदों से बर्खास्त किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी राजनैतिक दबाव में आकर लोकतंत्र का गला ना घोटे, अन्यथा मजबूरन आम आदमी पार्टी राज्य व्यापी लोकतांत्रिक आंदोलन करने के लिए बाध्य  होना पड़ेगा।

इस अवसर पर सादिक अख्तर नईम अख्तर शेख वसीम गोविंद सिंह शादाब खान मोंटू संयास कुमेल अशरफ संदीप सन्यास सुश्री रजिया अंसारी अंसारी आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.