Type Here to Get Search Results !

जब तक शोमेश्वर धाम का ताला नहीं खुल जाता तब तक मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगी,,,,, उमा भारती

उमाभारती ने ताला नहीं खुलने पर बाहर से गंगाजल अर्पित किया

रायसेन। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को रायसेन किले पहुंची और ताला नहीं खुलने पर बाहर से ही सोमेश्वर को गंगाजल अर्पित किया। इस मौके पर उमा भारती ने कहा कि मेरे द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत में रायसेन सोमेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर में हिमालय गंगोत्री से गंगाजल लेकर जलाभिषेक करने के लिए यहां आई थी परंतु मंदिर के बाहर जलाभिषेक करना पड़ा और भगवान शिवलिंग पर गंगाजल की सिर्फ बूंदे ही  छिड़क पाई। आगे चलकर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान के साथ मैं स्वयं जल चढ़ाने के लिए  आऊगी। मैंने भी यह प्रण किया है कि जब तक रायसेन किले के ऊपर सोमेश्वर धाम में अंदर जल नहीं चढ़ा देती तब तक मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगी। 

इस अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि हम किसी से भेदभाव की राजनीति नहीं करते परंतु जैसी मुझे जानकारी रायसेन किले के बारे में मिली थी कि यहां किले के राजा पूरणमल के साथ विश्वासघात करते हुए शेरशाह सूरी ने उन पर हमला बोला और उनको मार डाला। इसके साथ ही उनकी धर्मपत्नी एवं दोनों बेटे एवं बेटी को भी मार डाला गया। इसी से  मैंने रायसेन किले के ऊपर जाकर जलाभिषेक के पश्चात मारे गए राजा पूरणमल एवं उनके परिवार के लोगों एवं सैनिकों तथा उनकी धर्म पत्नियों की आत्मा की शांति के लिए दक्षिण दिशा की ओर मुख कर उनका तर्पण किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आज प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले से जलाभिषेक अभियान की शुरूआत कर रहे हैं वही मैंने सोमेश्वर धाम आकर जलाभिषेक करने का निर्णय लिया परंतु भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर के ताले खोलने की अनुमति नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ यहां आऊंगी और टीक्कर, बाटी बनाकर सबसे पहले भोले बाबा को गुड़ घी से  भोग लगाऊगी । मैं चाहती तो सोमेश्वर धाम के गेट के ताले को एक मुक्का मार कर तोड सकती थी

भाजपा नेता मुदित शेजवार को रोका गया

मौके पर मौजूद सैकड़ों धर्म प्रेमी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को ऊपर जाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों  ने रोक दिया। सैकड़ों कार्यकतार्ओं के साथ भाजपा के विशेष संपर्क अभियान के प्रदेश प्रभारी मुदित शेजवार, श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति एवं हिंदू संगठनों के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी किले के ऊपर जाने के लिए पहुंचे तो उन्हें भी रोका गया। इस पर जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान काफी देर तक रायसेन भोपाल मार्ग पर भी वाहनों की कतार लग गई। 

उमा भारती के साथ 10 लोग ले जाने की  थी अनुमति।

जिला प्रशासन द्वारा उमा भारती के साथ जलाभिषेक के लिए 5 पंडित, कन्याएं एवं  उमा भारती  समर्थक भाजपा नेता  जमना सेन, मुरली मनोहर गौर, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार  को किले के ऊपर जाने दिया गया।  इस मौके पर कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल, एसडीएम एलके खरे आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.