16 से लेकर अब तक 1300 से चीतल पुनर्स्थापितरण चीतलो का कुनबा बढ़ने से होगा बाघों की में इजाफा
सोहागपुर। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बागरा बफर के बिनेका क्षेत्र में हाल ही में पेंच टाइगर रिजर्व से लाकर 44 चीतलो का पुर्नस्थापन किया गया इनमें 4 नग नर और 40 मादा है ।
वर्ष 2016 से लेकर अब तक यह प्रक्रिया जारी है कुल 1300 चीतल पेंच और कान्हा से सतपुडा टाइगर रिजर्व आ चुके हैं । यह जानकारी देते हुए सतपुरा टाइगर रिजर्व सोहागपुर के उप वन मंडल अधिकारी संदेश माहेश्वरी ने बताया कि निरंतर चारागाह के क्षेत्र के बढ़ने के चलते सोहागपुर वन परिक्षेत्र में हिरण सांभर चीतल जैसे वन्य प्राणियों की तादात में भी इजाफा हो रहा है जिस वजह से बफर जोन में बाघों की आमद भी बढी है ।