भोपाल। स्थानीय बाबेअली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही सेंट माइकल इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सकलेन शेरखान के शानदार 83 रनों की बदौलत रेड हाउस ने येलो हाउस को 40 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया आज रेड हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 190 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें सकलेन शेरखान ने शानदार 83 रनों की पारी खेली जवाबी पारी खेलते हुए जवाबी पारी खेलते हुए येलो हाउस की टीम 150 रनों पर ऑल आउट हो गई अली असगर ने दो तथा रोहित लोधी ने दो तथा मुदस्सर आलम ने दो विकेट प्राप्त किए आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सकलेन शेरखान को सीनियर क्रिकेटर श्री जावेद अख्तर एवं श्री सादुद्दीन द्वारा दिया गया।
सकलेन के शानदार प्रदर्शन से रेड हाउस अगले दौर में
जून 17, 2022
0
Tags