सोहागपुर। मढ़ई और चूरना की ख्याति अब सात समंदर पार विदेशो जा बैठी है साथ ही साथ माया नगरी मुंबई पर भी इसका भी जादू छा चुका है । हाल ही में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने चूरना और मढई के जंगलों में 5 दिन गुजारे और विभिन्न वन्य प्राणियों के दर्शन किए। रवीना की यहां की आदिवासी महिलाओं से खुलकर बात की आदिवासी कला और संस्कृति को समझा जाना पहचाना । इससे पूर्व प्रख्यात फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने की शूटिंग करने के प्रयास किए थे यह जानकारी देते हुए एक चर्चा के दौरान एस.टी.आर के उपसंचालक संदीप फैलोज ने बताया कि इस सिलसिले में एस.आर के प्रयास जारी है । यहां की कला और सांस्कृतिक गतिविधियों की मार्केटिंग भी की जा रही है और वन्य प्राणियों की देखभाल और सुरक्षा के विशेष प्रयास भी निरंतर जारी है बाकी वन्य प्राणी । रवीना ने पत्रकारों से बात करते हुए एक पुराने गाने का जिक्र करते हुए बताया कि मढ़ई और चूरना के भ्रमण के बाद ऐसा लगता है कि दिल कहे रुक जा रे रुक जा यहीं पर कहीं जो बात इस जगह है कहीं पर नही।
एससीआर के साथ-साथ विशेष रुप से मढ़ई चूरना का जादू मायानगरी पर भी छा चुका है कंगना के बाद रवीना पहुंची चूरना
जून 17, 2022
0