Type Here to Get Search Results !

पंचायत निर्वाचन प्रशिक्षण का द्वितीय चरण हुआ संपन्न

बाड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र का आयोजन दिनांक 15 जून 2022 से 17 जून 2022 तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाड़ी में  किया गया। जिसका आज सफलतापूर्वक समापन हो गया उक्त प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को निर्वाचन कार्य को पूर्ण निष्पक्षता से करवाने हेतु प्रशिक्षित किया गया, मतदान संबंधित सभी बारीकियां उनको बताई गई मतगणना मतदान केंद्र पर ही की जाना है इस हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में  अजय शर्मा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाड़ी आरएन सक्सेना एके बख्शी देवेंद्र अहिरवार डी एस राजपूत हेम कुमार जैन शरद द्विवेदी बीएस किरार उमेद सिंह अहिरवार एवं एन पी धाकड़ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

प्रशिक्षण सत्र का आयोजन रिटर्निंग तहसीलदार ऑफिसर निकिता तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाड़ी आयुषी गोयल ,दीपक त्रिपाठी नीरज दुबे  जीएस मेहर प्राचार्य द्वारा किया गया । सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा उत्तम व्यवस्था एवं बहुत ही अच्छे प्रकार से प्रशिक्षण प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.