Type Here to Get Search Results !

तहसील की 13 पंचायतों में पंच नहीं होने से नहीं हुए उपसरपंच पद के चुनाव संपन"

बेगमगंज। आज जनपद पंचायत की 65 ग्राम पंचायतों में से 52 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच पद के प्रत्याशियों का चयन पंचों द्वारा की गई मतदान प्रक्रिया से शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो गया। लेकिन 13 ग्राम पंचायतों में पंच नहीं होने या मात्र एक पंच होने के कारण उप सरपंच पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया नहीं हो सकी । जो बाद में इन 13 पंचायतों में  पंचों के निर्वाचन किए जाने के बाद संपन्न कराई जाएगी।

सूत्रों के अनुसार तहसील की 13 ग्राम पंचायतों में सुनवाहा , टेकापार मुंजाप्ता , टेकापार ताल्लुका कोठीखोह  , पन्दरभटा ,  मोईया , कोठीखोह , जमुनिया  पिपलिया ,  गुलवाड़ा में 16 - 16 वार्ड होने के बावजूद भी एक भी पंच पद के लिए एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरने से सभी वार्ड रिक्त  रहने के कारण उप सरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया नहीं हो सकी ।

इसी तरह ग्राम पंचायत उदका , शाहपुर सुलतानपुर  ,पिपलिया बिचोली  , बेरखेड़ी बरामदगढ़ी , बम्होरी टीटोर में पंच पद पर मात्र एक-एक पंच होने के कारण यहां भी प्रस्तावक समर्थक उपलब्ध नहीं होने से उपसरपंच पद के लिए निर्वाचन की प् प्रक्रिया नहीं हो सकी।  इसीलिए सभी 13  ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के पद रिक्त रह गए है।

रिटर्निंग ऑफीसर एनएस परमार ने बताया कि उपरोक्त 13 पंचायतों के वार्डों में  पंचों के निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए अलग से निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होगा। उसके बाद वहां पर सबसे पहले पंचों का निर्वाचन कराया जाएगा फिर उपसरपंच पद के लिए निर्वाचन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.