बेगमगंज। नगर की सडकों पर आवारा मवेशियों को पशुपालको द्वारा सडकों पर छोड दिया जाता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसको लेकर नगर की कामधेनू सेवा संघ ने एसडीएम अभिषेक चौरसिया को ज्ञापन सौंपकर उचित व्यवस्था करानें की मांग की है।
![]() |
| एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए |
कामधेनू सेवा संघ के द्वारा विगत दिवस चित्रगुप्त मानस भवन में बैठक आयोजित की गई थी जहां पर नगर में घूम रहे आवारा पशु मवेशियों को प्रशासन द्वारा एनाउंस करवाकर पशुपालकों को सूचित कराने और आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने और कुत्तों के द्वारा पशुओं को हानि पहुंचाई जाने को लेकर नगर पालिका द्वारा कार्यवाही कर व्यवस्था कराने की मांग की है। साथ ही सेवा समिति के बसंत शर्मा ने बताया कि ग्राम गोपालपुर गौशाला में रखने के लिए समिति द्वारा राशि एकत्रित कर गौशाला में अलग से टीनशैड बनवाकर आवारा पशु मवेशियों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। और मवेशियों के सींगो पर रेडियम लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर की सडकों पर से आवारा मवेशियों की व्यवस्था करने की मांग की है। इस दौरान बसंत शर्मा, रामस्वरूप गुप्ता, राजकुमार सिंह, मुकेश जैन, रघुवीर सिंह ठाकुर, अन्तेष गौर, महेश नेमा, जयशंकर भार्गव, रानू साहू, गोपाल शर्मा, नंदलाल सिंह, अवधनारायण साहू, शिवराज गौर, दीपक चौबे, अरविन्द सिंह, इमरत राज, मोहनलाल कुषवाहा आदि शामिल है।

