Type Here to Get Search Results !

"तेज बारिश ,आंधी में गरीब का मकान भरभराकर गिरा मजदूर हुआ बेघर "

बेगमगंज। बीती रात करीब 4 बजे अचानक तेज हवा और आंधी तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई । जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और झिरिया बरामद गढ़ी गांव में एक गरीब मजदूर का घर भरभरा कर गिर गया । यह तो गनीमत रही कि उस समय उस स्थान पर वह एवं उसका परिवार मौजूद नहीं था ।  पास के कमरे में सभी लोग सो रहे थे । इसलिए उनकी जान बच गई लेकिन करीब 25000  का नुकसान होना बताया गया है।

 तेज बारिश एवं आंधी से गिरे हुए घर का ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झिरिया बरामद गढ़ी गांव निवासी संतोष कुशवाहा पिता ग्या प्रसाद कुशवाहा का एक कच्चा घर बीती रात तेज बारिश एवं आंधीव  हवा चलने के कारण अचानक भरभराकर गिर गया । जिससे उसको आर्थिक हानि के रूप में करीब 25000 का नुकसान होना बताया गया है। इस घटना में किसी प्रकार की जानी नुकसान नहीं होने से पीड़ित परिवार सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।

तहसीलदार एनएस परमार का कहना है कि क्षेत्र के पटवारी से रिपोर्ट तलब की गई है । जिसके आने के बाद पीड़ित परिवार को तय मापदंड के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.