बेगमगंज। सुल्तानगंज टप्पा के ग्राम सोहनपुर केरपानी मैं इस बारिश के मौसम में लगातार 5 दिन से बिजली गायब होने के कारण ग्रामीण अत्यधिक परेशान हो रहे हैं शिकायत के बावजूद आज तक बिजली सप्लाई सुचारू नहीं की गई है। ग्रामीण क्षेत्र होने और पास में ही जंग लगा होने के कारण अक्सर कीड़ों का अंदेशा बना रहता है बिजली नहीं होने के कारण लोग डर के कारण अपना जीवन यापन कर रहे हैं कई घरों में गैस सिलेंडर से उजाला किया जा रहा है तो कई घरों में चिमनी चलाई जा रही हैं केरोसिन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों के लिए लकड़ी कंधे का सहारा भी लेना पड़ रहा है ताकि रात्रि के समय घर में उजाला हो सके।
![]() |
| बिजली नहीं होने से गैस का सहारा |
ग्राम वासियों नरपत सिंह बलवंत सिंह हाकम सिंह सुरेंद्र सिंह पवन कुमार विकास कुमार बबलू कालूराम आदि ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही से लगातार 5 दिन से बिजली सप्लाई बंद पड़ी है जिसमें बिजली विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है 2 दिन से ग्रामीणों को बिजली सुधारने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है इसके Things भी बिजली का मेंटेनेंस नहीं हो पाने के कारण सप्लाई चालू नहीं हो पाई है ।
ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग द्वारा प्रशिक्षित लाइनमैनो को भेजकर बिजी लाइन में हुए फाल्ट को शीघ्र सुधरवाया जाए ताकि ग्रामीणों को इस बारिश के मौसम में बिजली संकट से निजात मिल सके।

