Type Here to Get Search Results !

झांसी- ललितपुर हाईवे पर बबीना टोल प्लाजा के निकट 6 करोड़ का पकड़ा गया गाँजा, गैस टैंकर में भरकर जा रहा था 25 क्विंटल गाँजा

झांसी। ललितपुर हाईवे पर बबीना टोल प्लाजा के निकट एसटीएफ, एनसीबी लखनऊ एवं स्थानीय पुलिस ने गांजे से भरा हुआ एक गैस टैंकर पकड़ा। टैंकर से 25 क्विंटल गांजा बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि उड़ीसा से गांजा लाकर आगरा और मथुरा ले जाया जाता है। पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा के बरगढ़ जिले से मध्यप्रदेश के ब्यावरा निवासी महेंद्र ने भेजा है। इसे मथुरा पहुंचाना था। वहां से गिरोह के सदस्य इसे लेकर आसपास जिले में बेचते।टैंकर चालक और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया। टैंकर नं. एमएस-18 एए-8297 के आरोपी चालक लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम संभल निवासी जलालुद्दीन सफी पुत्र मोहम्मद आलम, मध्य प्रदेश के गुना निवासी हरि सिंह मीणा पुत्र देवीलाल एवं महाराष्ट्र के नागपुर निवासी सतीश हेलौंडे पुत्र पुंजाराम बताया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.