भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नव-निर्मित भवनों में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट के निर्माण एवं सुल्तानिया अस्पताल के स्थानांतरण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री श्री सारंग ने इमरजेंसी, पीडियाट्रिक और प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के सभी वार्डों में व्यवस्थाओं को देखा और कमियों पर नाराजगी व्यक्त की।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि एक ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में मरीजों एवं उनके परिजन को हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि विभाग के लिये रिक्रूटमेंट भी पूरा कर लिया गया है, जिससे लगभग एक माह में यह विंग बनकर तैयार हो जायेगा।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि सुल्तानिया अस्पताल के स्थानांतरण की कार्य-योजना पूरी कर ली गयी है। अस्पताल के स्थानांतरण में लगभग एक माह का समय लगेगा।
मंत्री श्री सारंग ने इमरजेंसी विभाग के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर कार्य को गति देने के लिये पीआईयू के अधिकारियों को सर्वे कर चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिये। इस चेकलिस्ट में शेष बचे कार्य, जिम्मेदार व्यक्ति, संबंधित विभाग एवं मेडिकल इक्यूपमेंट का विवरण दिया जायेगा।
