बेगमगंज। नगर के सागर भोपाल मुख्य मार्ग पुराना बस स्टैंड पर दो युवकों द्वारा ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर सोना चांदी और नगदी पर हाथ साफ करके रफूचक्कर हो गए चोरों की हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई सुबह जब घटना की जानकारी हुई तब तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
नगर का व्यस्ततम क्षेत्र कहे जाने वाले पुराना बस स्टैंड मुख्य सागर भोपाल रोड जहां आधी रात तक लोगों का आवागमन बराबर जारी रहता है और लोग फुटपाथ किनारे बैठे रहते हैं ऐसे में दो चोर बिल्डिंग के पिछले भाग में काले खां बीड़ी ब्रांच के खंडहर हो रहे कमरों के पास लगे नीम के वृक्ष का सहारा लेकर बिल्डिंग पर चढ़े और किसी भी पड़ोसी की नजर उन पर नहीं पड़ पाई। बिल्डिंग के सहारे वह उस बिल्डिंग पर पहुंच जाते हैं जहां पर श्रीजी ज्वेलर्स की दुकान है सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर रात करीब 12 के बाद दो चोर घुसे और ऊपरी हिस्से से दुकान का पीछे का दरवाजा तोड़कर जिसमें चादर लगी हुई है अंदर प्रवेश कर दुकान में पहुंच गए और वहां पर रखे सोने चांदी के नए पुराने जेवर चांदी के गिलास थाली आदि पर हाथ साफ कर दिया दुकान मालिक सचिन जैन के मुताबिक करीब डेढ़ से दो लाख का सामान चोरी होना बताया जा रहा है । चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की घड़ी के मुताबिक चोरों ने रात 12 बजे के बाद से रात 3 बजे तक आराम से वहां बैठकर चोरी की और जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से भाग गए । सुबह जब कर्मचारी राहुल यादव ने दुकान खोली तो वह सामान बिखरा देखकर अचंभित रह गया कि उसके शोकेस में सजे सोने चांदी के जेवर वगैरा गायब थे। उसने तत्काल दुकान मालिक सचिन जैन को जानकारी दी और उन्होंने घटनास्थल पर आने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना उपरांत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
![]() |
| ज्वेलर्स की दुकान जहां पर चोरी की घटना घटित हुई |
इस संबंध में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।




