भोपाल। आज डीबी मॉल स्थित मैरियट होटल में "अंतर्राष्ट्रीय महिला संस्था" "ईनार" व्हील भोपाल जिला के द्वारा आयोजित "अरुणिमा" नामक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में ईनर व्हील संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरजीत कौर भी उपस्थित रहीं, इस पूरे कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती रीता वर्मा जी थी, उन्होंने अपने उद्भबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष को आभार के साथ सभी को धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही नवीन पदाधिकारियों ने पद ग्रहण किया।
इस आयोजन में हमारी नवीन नाट्य संस्था मणिकर्णिका कल्चरल एवं वेलफेयर सोसायटी भोपाल ने अपना नवीन लघु नाट्य प्रयोग "नन्हें पंछी" की प्रस्तुति दी, नाटक बाल श्रमिकों पर आधारित था, हमारे समाज में आज भी बाल मज़दूरी एक बीमारी की तरह फैली हुई है, खानी इस प्रकार है एक सूनी जगह पर कुछ बच्चें छुपे हुए हैं, को एक दूसरे से फल डरते हैं फिर समझ जाते हैं को वो सब एक जैसे है फिर एक दूसरे को अपनी अपनी खानी सुनते है, कोई होटल में बर्तन साफ करता है, किसी का शराबी बाप उसे पैसों की लालच में बेच देता है, कोई ट्रेन में नाच गा कर अपना पेट भरता है, किसी को टॉफी का लालच दे कर भीख मांगने पर मजबूर किया जाता है, किसी को बचपन में ही शादी करवाई जा रही है,,,,सभी भी कहानी ख़त्म होने पर वे एक आश्रम में जाना तय करते हैं जहां उनसे काम नही कराया जायेगा बल्कि रहने को घर खाने को खाना और पढ़ने को किताबे और स्कूल मिलेगा,,,, हम नन्हें पंछी पंछी,,, हम नन्हें जुगनू जुगनू,,, कहां तो तय था चिरागा हर एक घर के लिए,,, दुष्यंत कुमार की इस ग़ज़ल से नाटक समाप्त होता है,,, इस नाटक में संगीत विकास सिरमोलिया, वाद्य सुनील गोटेल, सह निर्देशन शिखा चौहान तथा गीत, लेखन, परिकल्पना और निर्देशन बिशना चौहान का रहा। कृपया कर हमेशा की तरह हमारी इस ख़बर को अपने अख़बार में उचित स्थान देने की कृपा करें।





