मुंबई। आज भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या खूब ट्रेंड कर रहे हैं। अपने प्रदर्शन के कारण नहीं, बल्कि अनुशासनहीनता के आरोप के कारण। दरअसल, सोशल मीडिया में सोमवार को एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मैच के दौरान अपशब्दों का इस्तेमााल किया है। हालांकि उन्होंने किसके लिए ये अपशब्द कहे, यह साफ नहीं है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया है कि पंड्या ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली को गाली दी है। यह वीडियो बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले का है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया में बहस छेड़ दी है कि क्या हार्दिक पंड्या ने वाकई में गाली दी थी?
एक यूजर ने कहा कि जब हार्दिक गेंदबाजी कर रहे थे, तब विराट कोहली बाउंड्री के पास फील्डिंग के दौरान डांस करने लगे। वह एजबेस्टन स्टेडियम में बैठे दर्शकों की तरफ डांस करते भी नजर आए। यह वीडियो उसी समय का है। हार्दिक ने उन्हें ही गाली दी है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हार्दिक ने कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी।