- उज्जैन जिले में डायल-100 ने दर्ज कीं 9 एफआईआर
भोपाल। "एफआईआर आपके द्वार’’ योजना से पीड़ितों को बड़ी राहत मिल रही है।उनकी फरियाद मौके पर ही सुनकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। मध्यप्रदेश पुलिस कीडायल-100सेवा के एफआरवी वाहनों के माध्यम से उज्जैन जिलेमें बीते रोज चमनगंज व बड़नगर थानों के अंतर्गत 9 एफआईआर दर्ज कीं गईं। मौके पर ही एफ.आई.आर. दर्ज हो जाने से फरियादियों को थाने तक जाने कीमशक्कत नहीं करनी पड़ी। पुलिस की इस कार्रवाई से फरियादी काफी खुश नजर आए। इस अभिनवपहल से जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
ज्ञात हो प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तममिश्रा ने गत सोमवार को भोपाल में पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी की मौजूदगीमें "एफआईआर आपके द्वार" पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत डायल100 सेवा के एफआरवी वाहन के जरिए प्रशिक्षितपुलिस स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज करता है। पीड़ित को थाने तक आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने एवं पुलिस व्यवस्था को और जनोन्मुखी बनाने केमकसद से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा यह अभिनव पहल की गई है।
उज्जैन जिले में बुधवार को "एफआईआर आपकेद्वार’’योजना के तहत थाना चिमनगंज अंतर्गत डायल-100 द्वारा मौके पर पहुंचकर अपराध क्रमांक 490/20 धारा 188 270 भादवि,, अपराध क्रमांक 491/20 धारा 188 270 भादवि,, अपराध क्रमांक 492/20 धारा 188 270 भादवि,, अपराध क्रमांक 493/20 धारा 188 270 भादवि, एवं अपराध क्रमांक 494/20धारा 188 270 भादवि में प्रकरण दर्ज किए गए । इसी प्रकारथाना बडनगर अंतर्गत डायल -100एफआरबी वाहनद्वारा मौके पर पहुंचकर अपराध क्रमांक 204/20 धारा 294 323, 506, 34 भादवि,, अपराध क्रमांक 205/20धारा 188 269 270 भादवि,, अपराध क्रमांक 206/20 धारा 294 323 506 34 भादवि,, अपराध क्रमांक 207/20धारा 323 294 506 भादवि में प्रकरण दर्ज किए गया।
इस प्रकार "एफआईआर आपके द्वार" योजना के अंतर्गतउज्जैन जिले में बुधवार को थाना चिमनगंज की एफआरवी द्वारा 5 एवं थाना बडनगर की एफआरवी द्वारा 4 एफ.आई.आर. दर्ज की गईं।
