मुंबई। एक्टर-पॉलिटिशियन सनी देओल की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। जिसके चलते सनी देओल US में रहकर अपना ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। सनी देओल के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, एक्टर को कुछ हफ्ते पहले अपने एक अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान बैक इंजरी हो गई थी।
स्पोक्सपर्सन ने बताया कि एक हफ्ते तक 65 साल के सनी का मुंबई में इलाज चला और फिर आगे के ट्रीटमेंट के लिए वे अमेरिका चले गए। अपनी चोट के कारण पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद सनी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।
स्पोक्सपर्सन ने कहा, "सनी देओल को कुछ हफ्ते पहले अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। पहले मुंबई में उनका पीठ का इलाज चल रहा था और फिर वह दो सप्ताह पहले आगे के ट्रीटमेंट के लिए US गए थे। इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव हुए और वे देश में नहीं थे, उनका इलाज अभी खत्म नहीं हुआ है। वे ठीक होने के बाद ही भारत वापस लौटेंगे।"
