मुंबई। केतकी दवे अपने पति रसिक दवे के निधन के दो दिन बाद यानी 1 अगस्त को ही स्टेज में परफॉर्मेंस दी। दरअसल, केतकी एक गुजराती प्ले - खेल खेले खेलैया का हिस्सा हैं। रसिक के निधन के दो दिन बाद ही केतकी के इस प्ले का शो होना था। वह बिना झिझक के उस प्ले में शामिल हुई जिसमे ना सिर्फ उन्होंने उम्दा परफॉर्मेंस दिया बल्कि उन्हें वहां मौजूद ऑडियंस ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया।
"बतौर एक्टर स्टेज पर मैं तो सिर्फ अपना काम कर रही थी लेकिन ऑडियंस से इस तरह का रिएक्शन, इस तरह का प्यार मिलेगा, ऐसा तो मैंने बिलकुल नहीं सोचा था। रसिक चाहते थे की चाहे कुछ भी हो, मैं इस प्ले को कैंसिल नहीं करूं, मैंने वही किया। इस प्ले में मेरे अलावा कई कलाकार हैं, हम सब एक टीम हैं, भला मेरा पर्सनल लॉस दूसरों पर भारी कैसे पड़ने दूं। एक अभिनेता के नाते, मुझे मेरे इमोशंस छुपाने आते है, मैंने वही किया।"
