Type Here to Get Search Results !

"हर घर तिरंगा" की थीम पर पचमढ़ी में मानसून मैराथन

भोपाल। अतुल्य भारत के दिल 'मध्यप्रदेश' के हिल स्टेशन पचमढ़ी में "हर घर तिरंगा" अभियान की थीम पर मानसून मैराथन में देश-भक्ति और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण दिखाई दिया। "आजादी का अमृत महोत्सव" पर जोश-खरोश के साथ प्रतिभागी हाथ में तिरंगा झंडा लेकर दौड़े। देश के विभिन्न राज्यों से करीब 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मैराथन में 10 वर्ष के बच्चों से लेकर 80 साल के बुजुर्ग भी शामिल हुए। 

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन नर्मदापुरम और एडवेंचर एंड यू' (के.ए. कनेक्ट) के सहयोग से पचमढ़ी मानसून मैराथन के चौथे संस्करण का सफल आयोजन हुआ। मैराथन चार श्रेणियों 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42.2 किलोमीटर में हुई। पहली बार हुई 42.2 किलोमीटर की फुल मैराथन को अच्छा प्रतिसाद मिला। "हर घर तिरंगा" अभियान की थीम पर हुई यह मैराथन राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। 

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में 'एक जिला-एक उत्पाद' में नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को चुना गया है। पर्यटन को लोकप्रिय बनाने के लिए पूरे वर्ष के लिए "52 सप्ताह-52 गतिविधियाँ" चिह्नित की गई हैं। मानसून मैराथन भी इसी गतिविधि का एक हिस्सा है, जिसे आजादी के अमृत महोत्सव पर "हर घर तिरंगा" अभियान की थीम से जोड़ा गया हैं। 

सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में मैराथन का मुख्य उद्देश्य मानसून में पचमढ़ी के नैसर्गिक सौंदर्य को देश-विदेश के पर्यटकों से रूबरू कराना है। आजादी के अमृत महोत्सव पर हुई मैराथन ने प्रतिभागियों को घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश भी दिया है।

मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों को टी-शर्ट, आर.एफ.आई.डी. टाइमिंग चिप, रूट सपोर्ट, फिनिशर्स मेडल, सर्टिफिकेट और पोस्ट रन रिफ्रेशमेंट दिया गया। प्रतियोगिता के तीन शीर्ष धावकों को पुलिस ट्रेनिंग अकेडमी एसपी श्रीमती निमिशा पांडे, चेयरमेन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पचमढ़ी श्री कमल धूत और उप संचालक पर्यटन श्री पडोले ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूरिज्म बोर्ड द्वारा विजेताओं को होटल के स्टे वाउचर भी भेंट किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.