बेगमगंज। हाई स्कूल उदका के प्रभारी प्राचार्य कृष्णकुमार शर्मा जिन्हें लोग प्यार से डिप्टी भी कहते हैं के सेवा निर्वत होने पर शिक्षकों ने विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड शिक्षा अधिकारी नारायण दास साहू के मुख्य अतिथि में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण चडार संकुल प्राचार्य सुलतानगंज ने की कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला पहनाकर की गई। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा जो शिक्षा विभाग में 30 वर्षों से कार्यरत थे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा विभाग , सभी साथियों एवं गाव प्रत्येक व्यक्ति को यदि आधी रात को भी मेरी जरूरत पड़े तो भी में सेवा में तैयार रहूँगा छात्राओं को उन्होंने कहा कि पढ़ लिखकर आगे बढ़े उद्बोधन जब वह दे रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू आ गए क्योंकि अपने स्कूल परिवार से विदाई होने जा रहे थे सभी शिक्षकों का उनके प्रति मधुर व्यवहार रहा कि कभी उन्हें ऐसा लगा ही नहीं कि मैं अपने घर से दूर पर कार्य कर रहा हूं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पवन कुमार खरे ने किया आभार शिक्षक कमलेश सिरसामज्ञ ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीईओ नारायणदास साहू , जनशिक्षक राजकुमार परासर, महेश सक्सेना तुलसीपार संकुल केंद्र प्रभारी, सुल्तान गंज से राम कृष्ण चढ़ार, राजेंद्र सक्सेना, रामकुमार राय, हाई स्कूल उदका रघुराज सिंह राजपूत, कमलेश कुमार सिरशाम ,बलराम चढ़ार, चरण साहू जैसवाल, केशलोंन शम्भू प्रसाद खरे, राजेश्वरी सोनी, नत्थू पटेल ,कमल रजक, बाकोरी महेश कुमार शर्मा, रघुवीर शर्मा , घाना कला हीरालाल, भगवान दास गौर, रामकुमार नायक, आवारिया लखन दुवे, हाई स्कूल मरखण्डी जसवंत सिंह राजपूत, रीतेश राजपूत, भवानी प्रसाद , उदका टपरा रामस्वरूप शर्मा, मड़खेड़ा गुलाव योगेंद्र राजपूत, नन्हेभाई , ग्राम पंचायत उदका ख़ूबसिंह पटेल , चंद्राज सिंह ठाकुर , सहित समस्त ग्रामवासीऔर अन्य शिक्षक मौजूद थे।
![]() |
शिक्षक की विदाई समारोह का |