बेगमगंज। वन विभाग के सहयोग से थाना प्रांगण में अंकुर अभियान के तहत बड़े पैमाने पर मुख्य अतिथि एसडीएम अभिषेक चौरसिया की अगुवाई में थानाप्रभारी राजपाल सिंह जादौन , वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर , भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी सहित वन विभाग पुलिस विभाग एवं सेंट थॉमस सीनियर सेकंडरी के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रजाति के फल एवं छायादार 450 पौधों का रोपण किया गया ।
![]() |
| बेगमगंज थाना प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए एसडीएम अभिषेक चौरसिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर इत्यादि . |
प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट का महत्व बताते हुए एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि प्राकृतिक शुद्ध हवा एवं जीवधारियों के लिए ऑक्सीजन की पूर्ति हमारे वृक्षों के द्वारा होती है । यदि धरती पर मानव जाति सहित जीवधारियों को बचाना है तो हमें व्यापक पैमाने पर वृक्षों को लगाना होगा, ताकि यह कुदरती ऑक्सीजन प्लांट हमारे फेफड़ों को शुद्ध और ताजी हवा देकर निरोगी काया के साथ हमें खुशहाल जीवन जीने में सहायक बन सके ।
इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन, वन परीक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी , ने भी अपने - अपने विचारों से उपस्थितजनों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया ।

