बेगमगंज। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर नगर में आए दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसी क्रम में हिंदू मुस्लिम एकता को प्रदर्शित करते हुए दोनों ही समुदायों के लोगों ने कृषि उपज मंडी से लेकर ज्योति गार्डन तक तिरंगा वाहन रैली निकाली जिसे हरी झंडी दिखाकर एसडीएम अभिषेक चौरसिया द्वारा रवाना किया गया। वाहन रैली में चार पहिया और दो पहिया वाहनों में लोग तिरंगे झंडे लगाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे और डीजे की धुनों पर बज रहे राष्ट्रीय गीतों की लय में लय मिलाते हुए चल रहे थे। तिरंगा वाहन रैली राज्य स्तरीय चैलेंज प्रतियोगिता स्थल तक पहुंची जगह-जगह लोगों ने तिरंगा रैली का स्वागत किया रैली का मकसद लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करना था।
रैली आयोजित कराने में मो. बाबर, पंकज राय, जावेद पठान,महफूज पायलेट,अजहर मलिक, अमन खान, रमेश राय, चंद्रेश जैन, , शाद दाना आमिर मंसूरी इमरान पोलेट,शोएब सफारी, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
![]() |
तिरंगा वाहन रैली |