बर्मिंघम। बर्मिंघम कॉमेनवेल्थ गेम्स में नौवें दिन के मुकाबले चल रहे हैं। महिलाओं की 60kg वेट कैटेगरी में जैस्मिन को इंग्लैंड की गेमा पैज रिचर्डसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ेगा। इसके साथ ही भारत के कुल 30 मेडल हो गए हैं। इससे पहले लॉन बॉल्स मेंस फोर्स में भारत ने सिल्वर मेडल जीता।
भारतीय टीम अपना गोल्ड मेडल मुकाबला नॉर्दर्न आयरलैंड के खिलाफ 18-5 से हार गई और सिल्वर पक्का किया। वहीं, बॉक्सिंग के 50 Kg वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में निखत जरीन ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड की सवन्ना अल्फिया को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल मैच में जगह बना ली है।
