Type Here to Get Search Results !

ज्योति टॉकीज एमपी नगर में वादा निभाओ कार्यक्रम के अंतर्गत फोरम का प्रदर्शन

1 वर्ष 1 माह पूरा होने पर भी ऊर्जा मंत्री में बिजली कर्मियों की मांगों की नहीं ली सुध।

लंबित 18 सूत्रीय लंबित मांगों के संबंध में विद्युत कर्मियों का धरना प्रदर्शन।

भोपाल। मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम के बैनर तले विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने  ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा किए गए वादे जिसमें 1 महीने की समय सीमा में विद्युत कर्मियों की 18 सूत्रीय मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था ।

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम जब आंदोलनात्मक गतिविधियों के माध्यम से संघर्षरत था ,तब  ऊर्जा मंत्री जी के द्वारा फोरम से मीटिंग कर में 18 सूत्रीय मांगों का निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया एवं स्वयं के द्वारा एक वीडियो जारी करवाया गया ।

उक्त वादे को आज 1 वर्ष 1 माह व्यतीत हो जाने के पश्चात भी 18 सूत्रीय मांगे लंबित हैं ,जिस कारण मध्य प्रदेश के अधिकारी एवं कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

फोरम के प्रांतीय संयोजक व्ही के एस परिहार  के द्वारा बताया गया कि आज सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से हम ऊर्जा मंत्री एवं सरकार को वादा निभाओ कार्यक्रम के माध्यम से स्मरण कराना हैं यदि आपके द्वारा शीघ्र 18 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती के दिवस गांधीजी की मूर्ति को माल्यार्पण करते हुए फोरम आंदोलनात्मक गतिविधियों का आगाज करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी माननीय ऊर्जा मंत्री एवं मध्य प्रदेश सरकार की होगी।

18 सूत्री मांगों पर हुई थी चर्चा...

संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, गृह जिला ट्रांसफर नीति, कंपनी  कैडर अधिकारी कर्मचारियों की वेतन विसंगति , आउटसोर्स कर्मचारियों का बिजली कंपनियों में संविलियन, पुरानी पेंशन बहाली, संगठनात्मक संरचना का पुनर्गठन, सेवानिवृत्ति के उपरांत ग्रेविटी जीपीएफ ईएल इनकेसमेंट, अनुकंपा नियुक्ति चालू की जाए, पदोन्नति का लाभ दिया जाए आदि प्रकार की मांगे रखी गई है।

आज के विरोध प्रदर्शन में प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव मध्य क्षेत्र कंपनी संयोजक आर एस कुशवाहा संगठन सचिव जीवनलाल तेजराज भोपाल जिला संयोजक मुकेश वर्मा उपाध्यक्ष इस लोक श्रीवास्तव संगठन सचिव, दुर्गेश दुबे, एम एल निकरवार, जीएन सिद्धकी, बसंत, आर एस पाली, मकसूद अहमद, अजय कुलदीप, ओम प्रकाश, सुनील ,आशीष, दरबार ,प्रताप ,चंद्रमणि ,रोहित ,राहुल, पुष्पेंद्र, आशीष, जितेंद्र ,अखिलेश, वसीम, शिवकुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.