Type Here to Get Search Results !

बिना वेतन पार्कों और प्लांटेशन की सिक्योरिटी संभाल रहे सीपीए के गार्ड

रेंजरों ने कहा, वरिष्ठ अफसरो को हालात बताए गए

भोपाल। सीपीए (राजधानी परियोजना) के पार्कों और प्लांटेशन की सुरक्षा और देखभाल के लिए तैनात सिक्योरिटी गार्ड बीते तीन माह से बिना वेतन चौकीदारी कर रहे हैं। दूसरी ओर, इनकी हाजिरी लेने और वेतन भुगतान के लिए जिम्मेदार रेंजरों का कहना है कि महीनों से बिना वेतन काम करवाने की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी जा चुकी है। 

ज्ञात हो कि सीपीए के राजधानी में चार प्रमुख पार्क हैं, जिनमें स्वर्ण जयंती पार्क, एकांत पार्क, बोरवन पार्क और वल्लभ पार्क हैं। इसके अलावा 7 नगर वन सहित सड़कों किनारे, भेल, आसपास की पहाड़ियों, आउटर एरिया आदि में प्लांटेशन है। इनकी देखभाल के लिए कलेक्टर रेट पर करीब सवा दो सौ चौकीदार रखे गए थे, जोकि दस साल से ज्यादा कार्यरत रहने से स्थायी कर्मी में तब्दील हो चुके हैं। इन्हीं चौकीदारों को बीते तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे चौकीदारों को उधार लेकर घर चलाना पड़ रहा है। दूसरी ओर रेंजरों का कहना है कि वेतन भुगतान के लिए चौकीदारों की हाजिरी सहित सभी प्रपत्र समय पर डीएफओ कार्यालय में जमा करवा दिए गए हैं। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करवा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.