भोपाल। "मुख्यमंत्री जनसेवा'' अभियान के तहत 29 सितंबर 2022 को मंडला जनपद के खुर्सीपार में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं वनमंत्री एवं ’मुख्यमंत्री जनसेवा’ अभियान के लिए मंडला जिले के नोडल डॉ. कुंवर विजय शाह शामिल हुए।
वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश सरकार के दोनों मंत्रियों का मंडला दौरा निर्धारित हुआ है। इस दौरे का उद्देश्य शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के वंचित लोगों को मिल रहा है या नही इसका परीक्षण करना है। जनसेवा अभियान शिविर में ग्रामीणजन अपने आवेदन जरूर दें। उन्होने कहा कि अक्टूबर माह में फिर आयेंगे, जिसमें 29 सितम्बर को आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के बारे में समीक्षा की जाएगी तथा चयनित पात्र को हितलाभ प्रदान किया जाएगा। डॉ. शाह ने बताया कि दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के अंतर्गत स्वीकृति लाभ भी दिया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि "मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान'' शिविर का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से जनता को वंचित रखने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ऊर्जा विभाग द्वारा मंडला ज़िले तथा प्रदेशभर में किए जा रहे विद्युत उन्नयन के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
