मुंबई। केरल के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर को लखनऊ में, 9 अक्टूबर को रांची में और 11 अक्टूबर को दिल्ली में वनडे मैच खेले जाएंगे। इससे पहले 28 सितंबर से दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है।
सैमसन टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। साथ ही उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था। वनडे सीरीज के लिए IPL-2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा स्टार को भी मौका मिल सकता है। उनके बारे में आप इस खबर में आगे पढ़ेंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल भी शामिल होंगे। ऐसे में शिखर धवन को टीम का कप्तान और संजू सैमसन को उपकप्तान बनाया जा सकता है। संजू ने अपनी कप्तानी में भारत-ए को न्यूजीलैंड-ए के ऊपर अनऑफिशियल वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई थी।