भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता की सेवा और प्रदेश का विकास उनकी सरकार का एक मात्र लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को राजगढ़ जिला मुख्यालय पर 256 करोड़ रूपये लागत वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का भूमि-पूजन कर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी कराया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि उनकी सरकार जनता की है और जनता की सेवा भगवान की पूजा जैसी है, मैं अपनी जनता का पुजारी हूँ। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान इसलिए चलाया गया है कि सभी पात्र नागरिकों को रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, पढ़ाई और रोजगार जैसी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें। उन्होंने कहा कि उनके राज में राजगढ़ सहित प्रदेश में कोई भूखा और कोई भी परिवार बिना मकान के भी नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चाहे सरकार को जमीन खरीदना पड़े, पर किसी भी परिवार को बिना मकान के नहीं रहने देंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आयुष्मान योजना की मंच से ही पड़ताल करते हुए कलेक्टर को निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जाएँ। कलेक्टर ने बताया कि अब तक 6 लाख 90 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। मुख्यमंत्री ने राजगढ़ वासियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने से अब जिले में ही उत्कृष्ट उपचार मुहैया होगा और 150 बच्चों को मेडिकल की शिक्षा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज चाहे प्राइवेट हो या सरकारी, बच्चे चाहे आरक्षित हो या अनारक्षित यदि मेधावी हैं तो उनकी 8-10 लाख तक की फीस राज्य सरकार भरेगी।
