Type Here to Get Search Results !

टीव्ही दुकान में लगी आग सारी दुकान जलकर खाक

बेगमगंज। बिजली की आंख मिचोली कई प्रकार के गुल खिलाने लगी है रात्रि में दुकान बंद करके गए व्यक्ति को पता नहीं था कि सुबह आंख खुलने से पहले ही उसके पास खबर पहुंचेगी की दुकान में आग लग गई है। जी हां गांधी बाजार रोड 5 नंबर बिल्डिंग में शोएब खान की टीव्ही की दुकान में धुआं उठता देख लोगों ने तत्काल नपा की दमकल को सूचना दी और दुकान मालिक को , सूचना पर फौरन ही दमकल आ गई,शटर पर फैले करंट को डिस्कनेक्ट करने के लिए लाइन काटी गई, तब तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी दमकल चालक अजीजुल हक और उनके सहयोगी ने भरसक प्रयास कर आग बुझाई जिससे आग आसपास की दुकानों में नहीं पहुंच पाई और एक गंभीर घटना होने से टल गई ।

टीवी की दुकान आग से जलकर हुई खाक

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिनभर बिजली बंद रही शाम करीब 7 बजे बिजली का आना- जाना  शुरू हुआ रात करीब 10 बजे शोएब खान पुत्र सुलेमान खान अपनी टीव्ही की दुकान बंद करके घर चले गए। बिजली की आवाजाही पूरी रात बराबर चलती रही सुबह करीब 5:45 बजे सैयद फरजन्द अली ने देखा कि दुकान में से धुआं उठ रहा है उन्होंने आसपास के लोगों को उठाया संबंधित दुकान मालिक को खबर की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जो तत्काल आ गई और सभी की मदद से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया आरक्षक अशोक पाठक  की भी आग बुझाने में अहम भूमिका रही। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया जिससे आग आसपास की दुकानों और पीछे की तरफ के मकानों में नहीं पहुंच पाई । दुकान में नए पुराने टीव्ही व अन्य सामग्री रखी हुई थी ग्राहकों के सुधारने के लिए टीव्ही भी रखे हुए थे, कलपुर्जे और अन्य सामग्री भी दुकान में मौजूद थी जो सभी जलकर कोयला बन गई है आग से करीब साढ़े तीन लाख रु. का नुकसान आंका गया है। आग लगने का कारण अज्ञात है ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो ।दुकान मालिक आग लगने से जहां बेरोजगार हो गया है वहीं दूसरों के रखे हुए टीवी वगैरह जल जाने से कर्जदार भी हो गया है। तहसील में आवेदन देकर शासन से सहायता की गुहार लगाई गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.