मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस को कम करने का फैसला लिया है। दरअसल इन दिनों आयुष्मान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। इस वजह से उन्होंने अपनी फीस में 10 करोड़ रुपए की कटौती की है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक आयुष्मान खुराना साइनिंग फीस के तौर पर 25 करोड़ रुपए लेते हैं, लेकिन अब उन्होंने इसे घटाकर 15 करोड़ रुपए कर दिया है।
आयुष्मान से जुड़े एक सोर्स ने बताया, 'आयुष्मान की फीस 25 करोड़ रुपए से 15 करोड़ रुपए पर आ गई है, जिसकी वजह 'अनेक' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' है। दरअसल, आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने उनसे उनकी फीस कम करने की रिक्वेस्ट की और उन्हें इस कठिन समय में सपोर्ट करने को कहा। वहीं आयुष्मान ने भी इस पर हां कह दिया और तुरंत अपनी फीस घटाकर 15 करोड़ रुपए कर दी।'
