Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री चौहान कॉलेज जाने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को देंगे प्रोत्साहन राशि

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 30 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच प्रारंभ हो रहे विभिन्न जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों और अभियानों की तैयारी की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों, लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के कल्याण और लोगों को नशे की लत से बचाने के लिए हो रहे इन कार्यों के लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जाए। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, जन अभियान परिषद के महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 8 अक्टूबर को रवीन्द्र भवन सभागम (नवीन कन्वेंशन हाल) में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में महाविद्यालयों में प्रवेश ले चुकी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही जिला स्तर पर हो रहे कार्यक्रमों के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना को प्रारंभ करने से लेकर अब तक अर्जित उपलब्धियों की छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाए। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग, योजना अंतर्गत विभिन्न सफलता कथाओं का प्रकाशन भी तैयार करे। इस कार्यक्रम से प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित सभी बालिकाओं और उनके अभिभावकों को भी टीवी, वेबकॉस्ट, लाड़ली- एप, यू-ट्यूब और मोबाइल जैसे माध्यमों से जोड़ा जाए। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रारंभ इस योजना को बाद में भिन्न रूप में अन्य राज्यों ने भी लागू किया। योजना की शुरूआत करने वाला प्रदेश मध्यप्रदेश ही है। इस योजना की सम्पूर्ण यात्रा राज्य शासन के प्रयासों, लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा दिए गए मार्गदर्शन की सफलता को सामने लाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को आमंत्रित करने, जन-प्रतिनिधियों की भागीदारी, प्रभारी मंत्री, विधायक और नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.