रिटायर एसीपी के साथ आरक्षकों द्वारा आपत्तिजनक बर्ताव के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
भोपाल। रिटायर अफसरों के साथ सम्मान से पेश आने और सद्व्यवहार करने की ट्रेनिंग पुलिस पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग मध्यप्रदेश स्टेट पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने की है। दरअसल एसोसिएशन बीते दिन इंदौर कोर्ट में पेशी पर गए रिटायर एसीपी राकेश कुमार गुप्ता और रिटायर डीएसपी प्रदीेप कुमार बक्शी के साथ कोर्ट परिसर में आरक्षकों द्वारा की गई बदसलूकी से नाराज है, जिसके चलते पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई है।
इस बारे में एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना, सचिव सुरेश कुमार पंथी, सहसचिव संजय बोरकर, वित्त सचिव जवाहरलाल पटले एवं गिरीश बोहरे, कुंज बिहारी शर्मा, राजकुमार शर्मा, सलीम खान, मोहनलाल यादव आदि ने ज्ञापन सौंपने के बाद बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ बदसलूकी निंदनीय है। रिटायर हो चुके अधिकारी कानून पालन और लॉ एंड आॅर्डर मेंटेन करवाने में हमेशा मददगार रहते हैं। बावजूद ऐसी घटनाए होने से मनोबल टूटता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के साथ ही थाना स्तर से लेकर सभी पुलिस लाइनों में इस बारे में आरक्षकों सहित अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित किया जाए और इस बारे में सूचना पटल लगाए जाएं, ताकि ऐसी घटना दोबारा नही हो।
भूमिका भी निर्धारित की जाए
एसोसिएशन का कहना है कि रिटायर हो चुके अधिकारियों के पास अनुभव और ज्ञान का भंडार होता है। ऐसे में उनके आसपास के थानों के साथ समन्वय बनाकर लॉ एंड आॅर्डर मेंटेन करने, पुराने अपराधों की पतासाजी करने, अपराध और अपराधियों के बारे में विचार करके डिटेक्ट करने में सहयोग लिया जा सकता है। इसके लिए जिलास्तर पर रिटायर अधिकारियों की सूची सहित संबंधित थाने को निर्देशित किया जाए।

