साइकिल चलते चलते डेम में डूब गए थे दोनों बच्चे
लटेरी। लटेरी तहसील के आने बाले ग्राम पंचायत रूसिया में जब सनसनी फैल गई जब गांव के दो लड़के करीब 4 बजे से लापता थे दोनों घरों के यह दोनों लड़के लोते थे दोनों परिबार के एक साथ चिराग एक साथ बुझे दिखाई दिए अंशुल पाल ओर तरुण पाल एक साथ शाय को 4 बजे साइकिल से गुम रहे थे लेकिन देर शाय तक वह घर नही लौटे तो परिजनों ने ढूंढ ना शुरू किया लेकिन वह नही मिले तो इसकी सूचना को दी तो पुलिस प्रशासन सहित परिजनों ने खूब ढूढ लेकिन कोई सुराग हाथ न लगा सुबह होते ही लोगों ने रूसिया के डेम में देखना शुरू किया तो सबसे पहले पानी की लहर में तरुण पाल उम्र 12 साल मिल गया और करीब शाय 4 बजे से लापता तरुण करीब 20 घन्टे बाद मिला गया लेकिन अंशुल पाल का अभी तक कोई भी सुराग नही लगा है एनडीआरफ की टीम अभी भी अंशुल को ढूढ रही है अंशुल के पिता फूलसिंह ने अंशुल को गोद लिया था उनके घर में यह एक लोता लड़का था लेकिन अब इनके घर का चिराग बुझ गया पूरे गाँव मे आज मातम सा चाहा हुआ है बस एक ही बात गाँव मे सुनाई दे रही थी की दोनों घरों के चिराग बुझ गए है परजिनों को रो रो कर बुरा हाल है तरुण का पीएम कराकर शब परिजनों को सौप दिया है अंशुल को अभी पुलिस प्रशासन सहित गाँव के लोग डेम में ढूढ रहे है।