रायसेन। सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण में लापरवाही वा उदासीनता बरतने पर कलेक्टर श्रअरविंद दुबे द्वारा 10 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इन अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को लंबित रखने, उनके निराकरण में लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के उपरांत भी शिकायतों के निराकरण को गंभीरता से ना लेते हुए निर्देशों की अवहेलना करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इन संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समयावधि में जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा सीएमओ रायसेन श्रसुधीर सिंह, पीएचई विभाग के सहायक यंत्री बाड़ी श्रआशीष मर्तदण्ड, सीएमओ औबेदुल्लागंज श्रविजय कुमार तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ गौहरगंज श्ररामकुमार सोनी, स्वास्थ्य विभाग के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सांची डॉ सुनील कुमार राय, जनपद सीईओ सांची श्रीमती बंदू सूर्यवंशी, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी बाड़ी डॉ हेमन्त यादव, तहसीलदार उदयपुरा श्रशत्रुहनसिंह चौहान, स्वास्थ्य विभाग के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी गैरतगंज डॉ अरनिष्ट लाल तथा कृषि विभाग रायसेन के श्रराजेन्द्र आदि
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 10 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
अक्टूबर 30, 2022
0
Tags
