बेगमगंज। के गांव करहोला के किसान टीकाराम पिता नन्हेलाल गौर के मकान में लगी भीषण आग ,घटना में 2 मवेशियों की मौत,वही 3 मवेशी हुए ज़ख्मी, 1 की हालत गंभीर, भीषण आग से मकान सहित मकान में रखा सारा सामान जलकर हुआ ख़ाक दमकल ने पहुंच कर पाया आग पर पूरी तरह काबू, मकान और मकान के अंदर बंधे मवेशी हो चुके थे जलकर पूरी तरह से खाक,घटना से करीव 6 लाख का नुकसान होने का अनुमान,आग लगने की वजह अभी साफ नही,कुछ मवेशियों को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया,बचाए गए मवेशी भी आग से बुरी तरह झुलसे, मोंके पर दमकल की टीम और पुलिस प्रशासन मौजूद।
बेगमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करहोला गांव की घटना।



