मुंबई। साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। टी-20 वर्ल्ड कप में 2009 के बाद पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराया है।
अफ्रीकी टीम एक समय 24 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से भारत की खराब फील्डिंग का फायदा उठाते हुए मार्करम और मिलर ने टीम को संभाल लिया। भारतीय फील्डर्स ने रन आउट के तीन मौके गंवाए। वहीं, विराट कोहली ने मार्करम का एक आसान सा कैच छोड़ दिया।
डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 59 रन 46 बॉल पर बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव की 40 बॉल में 68 रन की शानदार पारी भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी। 29 रन देकर 4 विकेट लेने वाले लुंगी एनगिडी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
