मुंबई। टी-20 वर्ल्ड कप में पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग अच्छी नहीं रही। 49 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए थे। साउथ अफ्रीका के बॉलर्स को विकेट से तो भरपूर मदद मिल ही रही थी। इसके अलावा उनकी फील्डिंग जबरदस्त थी।
मैच के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद एनगिडी ने बाउंसर फेंकी। विराट ने इसे हुक कर दिया। बॉल तैरती हुई डीप फाइन लेग के पास पहुंची, यह काफी दूरी थी, लेकिन रबाडा ने दाहिनी तरफ लंबी दौड़ लगाकर यह कैच पकड़ लिया। विराट 11 गेंदों 12 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरा कैच हार्दिक पंड्या का रहा। 9वें ओवर में एनगिडी ने पंड्या की बॉडी को टारगेट किया और शॉर्ट गेंद फेंकी। हार्दिक ने इसे फाइन लेग की तरफ खेला। गेंद हवा में थी और रबाडा से काफी दूर भी। रबाडा पहले तो बॉल तक पहुंचे और फिर डाइव लगाकर इसे हाथों में समेट लिया। पंड्या 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए।
