भोपाल। कुल पल तो बैठो बुजुर्गों के पास हर चीज गूगल पर नहीं मिलती। यह बात शनिवार को भोपाल में वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह में नई दिल्ली से ऑनलाइन शामिल हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री राजीव कुमार ने कही।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश सहित प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ। 100 साल या इससे अधिक उम्र के वयोवृद्ध मतदाताओं को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने शाल, श्रीफल और मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नई दिल्ली से मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडेय भारत निर्वाचन आयोग ऑनलाइन शामिल हुए। उन्होंने
शतायु मतदाताओं सहित बीएलओ से संवाद किया। वयोवृद्ध मतदाताओं ने अब तक के अपने अनुभवों को साझा किया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को संबोधित किया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने शतायु मतदाताओं को प्रणाम किया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि किसी के घर बुजुर्ग हँसते मिलें तो समझना बहुत अमीर घर है। समीक्षा सम्मान करना हमारी संस्कृति है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त श्री पांडेय ने प्रदेश में हुए वरिष्ठ मतदाता सम्मान कार्यक्रम की सराहना की। सीईओ मध्यप्रदेश श्री राजन एवं अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तरह अन्य प्रदेशों में भी वयोवृद्ध मतदाताओं के सम्मान के कार्यक्रम होना चाहिए। निर्वाचन आयुक्त श्री पांडेय ने कहा है कि उन्हें बहुत खुशी है कि शतायु वोटरों ने कहा कि मतदान एक पर्व है। हम वोटिंग घर से नहीं बूथ पर करने जाएंगे। युवा मतदाताओं को इनसे प्रेरणा लेना चाहिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान के साथ युवाओं को मतदान के लिए प्रति प्रेरित करना भी है।
