Type Here to Get Search Results !

सार्वजनिक गोवर्धन पूजा और परिक्रमा का आयोजन हुआ

कोलकाता के कलाकारो की बनाई आदमकद प्रतिमा को देख भावविभोर हुए श्रद्धालू 

धार्मिक ऒर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

भोपाल। तेजस जनकल्याण समिति के तत्वावधान में  सार्वजनिक गोवर्धन पूजा एवं परिक्रमा के कार्यक्रम का आयोजन 26 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालु कोलकाता के कलाकारों द्वारा बनाई गई गोवर्धनजी की आदमकद प्रतिमा की परिक्रमा कर भावविभोर हो गये। वहीं मथुरा,  व्रन्दावन, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और भोपाल के कलाकारों द्वारा दी गई रंगारंग धर्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनो का मन मो लिया।

समिति के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता और सचिव वरूण गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम छोला दशहरा मैदान में शाम 4 बजे शुरू हुआ, जो रात्रि 11 बजे तक जारी रहा। इसका शुभारंभ 5 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच समिति पदाधिकारियो से गोवर्धनजी की पूजा अर्चना कर किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालुओ द्वारा गिरिराजजी की परिक्रमा की गई। साथ ही मां भगवती आराधना मंच के नेतृत्व में मेकलसुता समूह जबलपुर के अलावा, मथुरा, व्रन्दावन, ग्वालियर, इंदौर और भोपाल के कलाकारों द्वारा धर्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस बीच विभिन्न विधाओं की 7 प्रतिभाओं को वरिष्ठ समाजसेवी और समिति के संस्थापक संरक्षक रामनारायण कुदरिया की स्मृति में स्थापित तेजस सम्मान से सम्मानित किया गया।

प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र

पदाधिकारियो ने बताया कि इस वर्ष गोवर्धन गिरिराजजी की 15 फिट की आदमकद प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रतिमा का निर्माण राजधानी के प्रख्यात मूर्तिकार राजू कुशवाह के नेतृत्व में कोलकाता से आए कलाकारों ने किया। इसके अलावा  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत माता की झांकी, महाआरती, शंकरजी की होली, श्री राधा कृष्ण की रासलीला, फूलो की होली, महाकाली- दानव युद्ध सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी आकर्षण का केंद्र रही।

यह रहे अतिथि

पदाधिकारियो ने बताया कि कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी,  पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, राहुल कोठारी,  जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी, मरघटिया महावीर मन्दिर के महंत कन्हैया दास जी अतिथि के रूप में शामिल हुये। इन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुये समिति को इतने भव्य आयोजन की बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.