मुंबई। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रविवार को अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। पर्थ में होने वाले सुपर-12 ग्रुप-2 के मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हरा चुकी भारतीय टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो सेमीफाइनल में एंट्री का उसका दावा काफी मजबूत हो जाएगा। मैच इंडियन टाइमिंग के अनुसार शाम 4ः30 बजे शुरू होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले सितंबर में भारत ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। इसमें भारत को 2-1 से जीत मिली थी। इस तरह साइकोलॉजिकल एडवांटेज भारत के पक्ष में होगा। इससे पहले हुए तमाम टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई है। इनमें 4 में भारत को जीत मिली है और सिर्फ 1 में साउथ अफ्रीका जीता है। अगली तस्वीर में आप टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का ओवरऑल हेड-टु-हेड रिकॉर्ड देख सकते हैं।
