मुंबई। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स के कांटेक्ट में हैं। साथ ही रश्मिका ने बताया कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स के साथ बहुत अच्छी रिलेशनशिप शेयर करती हैं और उनकी गर्लफ्रेंड से भी मिलती हैं।
बातचीत के दौरान रश्मिका ने स्वीकार करते हुए कहा, 'ये बहुत अच्छी चीजें नहीं हैं, लेकिन मेरे उनके साथ बहुत अच्छे रिलेशन हैं। तो ये अच्छा है।'
रश्मिका से जब पूछा गया कि अगर वो किसी पार्टी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स के करंट पार्टनर से मिलती हैं, तो उनका रिएक्शन क्या होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं उनसे हाय कहूंगी'। साथ ही उन्होंने आगे बताया, 'मैं अभी भी अपने एक्स की दोस्त हूं। मैं उनकी फैमिली, उनके प्रेजेंट, करेंट, फ्यूचर, पास्ट सबसे मिलना पसंद करती हूं।'
