Type Here to Get Search Results !

जनजातीय कार्य विभाग में शिक्षकों की ज्वाइनिंग रोकी गई

तकनीकी खामी के चलते होल्ड पर सूची

भोपाल। जनजातीय कार्य विभाग के तहत चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षकों की ज्वाइनिंग रोक दी गई है। इसके बारे में जारी आदेश में कहा गया है कि तकनीकी त्रुटि के कारण सूची होल्ड की जा रही है। ऐसे में किसी भी चयनित शिक्षक को अगले आदेश तक ज्वाइन नहीं करवाया जाए।

ज्ञात हो कि जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की गई है। परीक्षा के बाद इनके परिणाम घोषित करके चयनित शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई थी। अचानक ही गुरुवार को आयुक्त जनजाती कार्य ने चयनित सूची को होल्ड पर रखने का आदेश जारी कर दिया। इसमें बताया गया है कि तकनीकी त्रुटि के कारण सूची होल्ड पर है, ऐसे में किसी को भी ज्वाइन नहीं करवाया जाए। 

जाति प्रमाणपत्र हैं बड़ा कारण

सूत्रों की माने तो आरक्षित कोटे में हुई भर्तियों के लिए लगाए गए जाति प्रमाण पत्रों में गड़बड़ियों की शिकायतें हुई हैं। कई जातियां जो मध्यप्रदेश में आरक्षित वर्ग में काउंट नहीं होती है, उन जातियों के प्रमाणपत्र धारकों को भी चयनित कर लिया गया है। उसी तरह कई जातिसमूहों को जनजाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग से हटाकर पिछड़ावर्ग में शामिल कर दिया गया है। बावजूद इनके जाति प्रमाणपत्र लगाए गए हैं। इसके अलावा नंबरों की गणना और सूचीकरण में भी गड़बड़ी है। 

सोमवार तक सुधार हो जाएगा

कु छ खामियों के कारण सूची को होल्ड पर किया गया है। इसके लिए कमेटी है, जो निराकरण में लगी है। सोमवार तक सुधार होकर संशोधित सूची जारी हो जाएगी। 

                    संजीव सिंह, आयुक्त, जनजातीय कार्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.