बीपीसीएल डिपो विस्फोट के मृतकों के परिवारों ने मांगा 25-25 लाख रुपए मुआवजा
भोपाल। बकानिया स्थित बीपीसीएल डिपो में टैंकर फिलिंग के दौरान विस्फोट में झुलसने से क्लीनर और ड्राइवर की मौत हो गई थी। इन दोनों मृतकों के परिवारों को पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पांच-पांच लाख रुपए की मदद दिए जाने के प्रस्ताव को मृतकों के परिवारों ने नकार दिया है। परिवारों की मांग है कि 25-25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।
ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर की शाम को बकानिया स्थित बीपीसीएल के डिपो में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर को भरते समय विस्फोट हो गया था, जिसमें क्लीनर सलमान और ड्राइवर शानू सहित आधा दर्जन वर्कर और एक संविदा कर्मचारी घायल हो गए थे। इनमें से सलमान और शानू की मौत हो चुकी है, जबकि वर्कर विनोद की हालत गंभीर है। इस मामले में कंपनी की ओर से गुरुवार को बयान जारी करके बताया गया है कि मानवीय आधार पर प्रत्येक मृतक एचपीसीएल टैंक लॉरी चालक दल के कानूनी उत्तराधिकारी को 5 पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बाकी घायलों का उच्चस्तरीय उपचार कराया जा रहा है,जिसके लिए कंपनी के अधिकारी लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं।
परिवारों ने कहा, 25 लाख रुपए मुआवजा दो
मृतक क्लीनर सलमान और ड्राइवर शानू के परिवारों से मिलने पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी बुधवार देर शाम पहुंचे थे। परिवारों को बताया गया कि पांच-पांच लाख रुपए उनको दिए जाएंगे, जिसको परिवारों ने मना करके 25-25 लाख रुपए मुआवजा मांगा। वहीं जिला प्रशासन के अनुसार एचपीसीएल कंपनी की ओर से दो-दो लाख रुपए और बीमा के भी दो-दो लाख रुपए मिलने की जानकारी दी गई है। इस तरह दोनों मृतकों के परिवारों को 9-9 लाख रुपए की मदद हो जाएगी।
आपूर्ति सामान्य होने का दावा
बीपीसीएल कंपनी की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि पेट्रोल डीजल की आपूर्ति सामान्य है। इसके लिए इंदौर के पास मांगलिया में नजदीकी डिपो और बीना डिस्पैच टर्मिनल से पेट्रोल और डीजल की सोर्सिंग कर रहे हैं। ये दोनों स्थान भोपाल से लगभग 200 और 170 किलोमीटर दूर हैं।
