मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में फिल्म कांतारा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की तारीफों में पुल बांधा है। रजनीकांत ने कांतारा को इंडियन सिनेमा का मास्टरपीस करार दिया है। जाहिर है कि रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की हर जगह तारीफ हो रही है। हाल ही में कांतारा IMDb पर बेस्ट रेटिंग हासिल करने वाली इंडियन फिल्म भी बन गई है।
कांतारा की इस समय हर कोई तारीफ कर रहा है अब इस कड़ी में सुपरस्टार रजनीकांत का नाम भी जुड़ गया है, उन्होंने हाल में ही अपने सोशल मीडिया अकांउट के माध्यम से फिल्म की तारीफ में लिखा- "कांतारा देखने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए। ऐसी फिल्मों को 'होंबले फिल्म्स' ही बना सकता है। ऋषभ शेट्टी, एक राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के रूप में आपके काम को सलाम करता हूं साथ ही फिल्म में काम करने वाली पूरी टीम को बधाई देता हूं।" हालांकि रजनीकांत पहले शख्स नहीं हैं जिन्होंने फिल्म की तारीफ की है इससे पहले कंगना रनौत, राम गोपाल वर्मा, विवेक अग्निहोत्री और प्रभास जैसे सेलेब्स ने भी फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े थे।
