Type Here to Get Search Results !

विधायक विजय पाल सिंह राजपूत की मुख्य अतिथि में मुख्य आतिथ्य मे देर रात तक चला प्रतिभा सम्मान एवं आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम

लाफ्टर कलाकार ने श्रोताओं को गुदगुदाया 

सोहागपुर। लोटस क्लब के मंच से  हाई स्कूल ग्राउंड  पर नीट, आईआईटी एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि पंडित राजेंद्र सहरिया, राजो मालवीय, लोटस क्लब अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह खनूजा, नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी , सुरेश पटेल सहित विभिन्न अतिथियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया । कार्यक्रम के मंच से आईआईटी में चयनित दिव्यांश वर्मा, श्रुति साहू, नीट में चयनित आर्यन मंगलानी, वैष्णवी अग्रवाल सीबीएसई कक्षा 12वीं में ब्लॉक में उत्कृष्ट 95 %अंक प्राप्त करने वाली छात्रा  अनुभा शुक्ला को सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेल विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अल्ताफ खान को भी सम्मानित किया गया । लोटस क्लब के मंच से विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि सुहागपुर की जनता के स्नेह एवं आशीर्वाद के कारण ही कार्यक्रम में भव्यता आती है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संजीव शुक्ला ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद लोटस क्लब के बैनर तले जहां बॉलीवुड सिंगर पूजा ठाकरे, साहिल सोलंकी एवं अखिलेश तिवारी ने रंगारंग गीतों की प्रस्तुति दी । वहीं लाफ्टर चैलेंज शो में  टेलीविजन पर प्रस्तुति देने वाले हास्य कलाकार हिमांशु बवंडर ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। 

रसियन डांसर ने युवाओं को लुभाया

लोटस क्लब का मुख्य आकर्षण रशियन डांसर रही। जिसने धार्मिक एवं फिल्मी गीतों पर नृत्य कर  दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया । इस दौरान नए गीतों पर डांस करके रशियन डांसर ने युवाओं को भी लुभाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक विजयपाल सिंह के मार्गदर्शन में विजय छाबड़िया, यशवंत पटेल, गौरव अग्रवाल,जय प्रकाश माहेश्वरी,गौरव जैन ,लखन रघुवंशी, अभय खंडेलवाल, अश्विनी सरोज, अभिनव पालीवाल, नीरज यादव, सौरव सोनी  सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में  एसडीएम अखिल राठौर , एसडीओपी मदन मोहन समर, सीएमओ दीपक रानवे  विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक एवं  हजारों की संख्या में महिला पुरुष देर रात तक सांस्कृतिक प्रस्तुति देखते रहे। लोगों ने लोटस क्लब द्वारा सजाए गए  मंच तथा लाइटिंग बैकग्राउंड जन प्रशंसा का सबब बने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.