हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताएं
बेरसिया। मध्य प्रदेश पुलिस निर्देशक के आदेश पालन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस महा निरीक्षक देहात जोन भोपाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल श्रीमती किरण लता केरकेट्टा एसडीओपी बैरसिया के के वर्मा से निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी बेरसिया गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में व समाजसवी संस्थाओं के सहयोग से दो पहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए बा हेलमेट जागरूकता अभियान को लेकर थाना बेरसिया पुलिस द्वारा जागरूक किया गया व हेलमेट के फायदे बताए व हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया।