बीना। बहुप्रतीक्षित बीना-कटनी मुड़वारा पैसेंजर ट्रेन की मांग वर्षो से लंबित थी।संसदीय क्षेत्र के बड़े भूभाग के नागरिकों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सागर संसदीय क्षेत्र में आज दिन शुक्रवार से ट्रेन संख्या-06603/04 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल का शुभारंभ सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह प्रातः10:20 बजे बीना स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे एवं ट्रेन से ही सागर प्रस्थान करेंगे।इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगें।
अन्य स्टेशनों पर होगा ट्रैन का स्वागत :
यात्रा के दौरान पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों खुरई,नरयावली एवं सागर में भी इस नई ट्रेन का स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाएगा। यह ट्रेन प्रतिदिन बीना स्टेशन से प्रातः 10:20 रवाना होकर अपने गंतव्य कटनी स्टेशन सांय 4:18 पहुंचेगी एवं कटनी स्टेशन से सांय 5:50 बजे रवाना होकर रात्रि 12:40 बजे बीना स्टेशन पर आगमन होगा।